शिक्षा महकमे में सुधार के सारे दावे खोखले: अब अपर शिक्षा निदेशकों के आधे पद खाली


सरकारी नौकरी चाहिए नौकरीपाओ.कॉम पर जाओ यहाँ क्लिक करो

शिक्षा महकमे में सुधार के सारे दावे खोखले: अब अपर शिक्षा निदेशकों के आधे पद खाली


इलाहाबाद : शिक्षा महकमे में सुधार के चाहे जितने दावे किए जा रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। प्रदेश सरकार का छह माह से अधिक का कार्यकाल बीत चुका है, अब तक वह शिक्षा विभाग में योग्य अफसर खोज नहीं पाई है। पहले से जो अफसर काम कर रहे हैं, उन पर ही लगातार अतिरिक्त दायित्व बढ़ाए जा रहे हैं। विभाग में अहम माने जाने वाले अपर शिक्षा निदेशक के आधे पद खाली हो गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा रमेश व अपर शिक्षा निदेशक महिला शैल यादव मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गई हैं। शैल इसके पहले यूपी बोर्ड की सचिव और शिक्षा निदेशक माध्यमिक जैसे अहम पदों पर कार्यरत रही हैं। दोनों को अफसरों व कर्मचारियों ने विदाई दी। अब अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक का अतिरिक्त दायित्व अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पांडेय को सौंपा गया है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने सोमवार को ही इस संबंध में आदेश जारी किए थे। समारोह में विभाग के अफसर व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सेवानिवृत्त होने वालों के कामकाज को याद किया। साथ ही नया दायित्व मिलने पर एडी पांडेय को बधाई दी गई।
Please Like Primary Ka Master Facebook Page
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :