NET-JRF: नेट-जेआएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से, इस बार बदले एग्जाम पैर्टन से परीक्षा देंगे अभ्यर्थी


सरकारी नौकरी चाहिए नौकरीपाओ.कॉम पर जाओ यहाँ क्लिक करो

NET-JRF: नेट-जेआएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से, इस बार बदले एग्जाम पैर्टन से परीक्षा देंगे अभ्यर्थी

इलाहाबाद : देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षक भर्ती के लिए अर्हता परीक्षा सीबीएसई की नेट व जेआरएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से शुरू होंगे। जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीबीएसइ नेट की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसइ ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 5 मार्च से शुरु होकर 5 अप्रैल तक चलेगी। फीस भरने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है। इस बार परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को इलाहाबाद सहित 91 चयनित शहरों में 84 विषयों में किया जाएगा। 1ये हुए बदलाव 1जेआरएफ के लिए आयु सीमा बढ़ाई गई है। सीबीएसइ ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप उम्मीदवारों की आयु सीमा को बढ़ा कर 28 साल उम्र सीमा से 30 साल कर दी है। ट्रांसजेंडर एवं महिलाओं के आवेदकों के लिए उम्मीदवारों के लिए 5 साल का छूट है। नेट परीक्षा के लिए अधिकतम किसी भी आय वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं।
एग्जाम पैर्टन
सीबीएसइ यूजीसी नेट जुलाई परीक्षा में दो पेपर होगें। पेपर-1 में 50 सवाल करने होंगे, जिसका एक सवाल दो अंकों का होगा। वहीं, पेपर-2 में 100 सवालों को करना होगा। और एक सवाल दो नंबर का होगा। पेपर-1 हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक घंटे का समय होगा। वहीं, पेपर-2 को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे मिलेंगे।
Please Like Primary Ka Master Facebook Page
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :